India GK (General Knowledge) MCQ Questions with Answers (Quiz 06): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम –
सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर पता हैं तो आपकी मुश्किलें हल हो जाएंगी ।
1. भारत में सर्वाधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन कहाँ होता है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) तमिल नाडु
(A) राजस्थान
7737.95 मेगावाट सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता के साथ राजस्थान ने कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया है।
2. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) पंजाब
(B) तमिल नाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
(B) तमिल नाडु
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु लगभग 9,000 मेगावाट प्रति वर्ष की वार्षिक पवन ऊर्जा उत्पादन के साथ सूची में सबसे ऊपर है - 2018 के अंत में 8,631 मेगावाट (मेगावाट) और 2019 में 9,075MW की रिकॉर्डिंग।
3. भारत में कुल स्थापित बिजली क्षमता का कितना प्रतिशत पवन ऊर्जा से आता है?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 4.5 प्रतिशत
(C) 6 प्रतिशत
(D) 6.9 प्रतिशत
(C) 6 प्रतिशत
ऐसा अनुमान है कि 6,000 मेगावाट की अतिरिक्त पवन ऊर्जा को वर्ष 2012 तक भारत में स्थापित किया जाएगा। भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का 6% पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है और देश की ऊर्जा का 1% इससे उत्पन्न होता है। भारत पवन एटलस तैयार कर रहा है।
4. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था?
(A) 1998
(B) 1990
(C) 2000
(D) 1995
(B) 1990
भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक में शुरू हुआ और पिछले कुछ वर्षों में इसमें काफी वृद्धि हुई है।
5. भारत में परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था?
(A) 15 नवम्बर 1983 को
(B) 18 नवम्बर 1985 को
(C) 25 नवम्बर 1988 को
(D) अन्य
(A) 15 नवम्बर 1983 को
परमाणु ऊर्जा विनियामक परिषद (एटॉमिक इनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड / एईआरबी) भारत में परमाणु ऊर्जा की नियामक संस्था है। यह एक स्वतंत्र एजेंसी है जो परामाणु उर्जा के सुरक्षित उपयोग से संबन्धित पहलुओं पर निगरानी रखता है। इसका गठन 15 नवम्बर 1983 को भारत के राष्ट्रपति के आदेशों के अनुरूप किया गया। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
6. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बेंगलुरु
(B) भुबनेश्वर
(C) मुंबई
(D) भोपाल
(C) मुंबई
द एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड नियामक भवन, अणुशक्ति नगर, मुंबई - 400094, इंडिया.
7. भारतीय सिनेमा के जनक कौन थे?
(A) देविका रानी
(B) दादासाहब फालके
(C) लूमियर ब्रदर्स
(D) अन्य
(B) दादासाहब फालके
दादा साहब फाल्के भारतीय फिल्म उद्योग में एक निर्माता-निर्देशक-पटकथा लेखक थे। उन्हें 'भारतीय सिनेमा का जनक ' भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने भारत की पहली पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिल्म बनाई थी। वर्ष 1913 में प्रदर्शित राजा हरिश्चंद्र उनकी पहली फिल्म थी और भारत की पहली पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिल्म थी।
8. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
(A) लॉर्ड डलहौजी
भारत में डाक सेवा 1854 में ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल "लॉर्ड डलहौजी" द्वारा शुरू की गई थी।
9. भारत में शिक्षा है एक?
(A) नागरिक अधिकार
(B) राज्य दायित्व
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार
बच्चों का मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम या शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 4 अगस्त 2009 को अधिनियमित भारत की संसद का एक अधिनियम है, जो बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के महत्व के तौर-तरीकों का वर्णन करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21ए के तहत भारत में 6 से 14 वर्ष।[1] 1 अप्रैल 2010 को अधिनियम लागू होने पर भारत शिक्षा को हर बच्चे का मौलिक अधिकार बनाने वाले 135 देशों में से एक बन गयाI
10. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
डॉ. जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने और उनके पद पर ही उनका निधन हो गया। डॉ. जाकिर हुसैन खान एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 13 मई 1967 से 3 मई 1969 को अपनी मृत्यु तक भारत के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
11. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
(C) 2002
ध्वज संहिता-भारत के स्थान पर भारतीय ध्वज संहिता-2002 को 26 जनवरी 2002 से लागू किया गया है।
12. कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
(C) गोदावरी
गोदावरी दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी है| यह नदी दूसरी प्रायद्वीपीय नदियों में से सबसे बड़ी नदी है। ठीक उसी प्रकार गोदावरी नदी में भी लोग कुम्भ नहाने जाते है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि जिस तरह उत्तर भारत में गंगा नदी महत्वपूर्ण और पवित्र नदी है। उसी प्रकार दक्षिण में गोदावरी नदी सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से है इसलिए इसे दक्षिण गंगा भी कहा जाता है।
13. प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेला लगता है?
(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में
(D) सोनपुर में
सोनपुर पशु मेला या सोनपुर मेला कार्तिक पूर्णिमा (पूर्णिमा) को गंगा नदी और 'गंडक' के संगम पर आयोजित किया जाता है। इसे हरिहर क्षेत्र मेला के रूप में भी जाना जाता है और यह पूरे भारत के आगंतुकों को आकर्षित करता है। अब तक, यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है और एक महीने तक चलता है।
14. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है?
(A) अहमदाबाद को
(B) वड़ोदरा को
(C) मुम्बई को
(D) सूरत को
(A) अहमदाबाद को
अहमदाबाद लोकप्रिय रूप से भारत के बोस्टन के रूप में जाना जाता है। अहमदाबाद को भारत का बोस्टन कहा जाता है क्योंकि यह भारत में एक आर्थिक और वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभरता है।
15. ग्लोब या पृथ्वी पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) चार
(D) छ;
(B) आठ
क्योकि 21 जून को सूर्य इस रेखा के एकदम ऊपर होता है ! भारत में कर्क रेखा (Cancer Line) 8 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम) से होकर गुज़रती है।