Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Quiz 01 | India GK (General Knowledge) MCQ Questions with Answers

India GK (General Knowledge) MCQ Questions with Answers in Hindi (Quiz 01)

India GK (General Knowledge) MCQ Questions with Answers (Quiz 01): अगर आप किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज को अच्छी करना ( या अच्छी तरह से याद रखना ) बेहद जरूरी है । तो चलिए जानते हैं कौन-से सवाल जो आएंगे आपके काम – 


सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपको बता रहे हैं उन सभी खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं । अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी ।
 

1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

(A) महाराणा प्रताप

(B) चन्द्रगुप्त मौर्या

(C) भरत चक्रवर्ती

(D) अशोका मौर्या

(C) भरत चक्रवर्ती

प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव और यशावती के पुत्र चक्रवर्ती भरत एक महान शासक थे, जैन और हिन्दू पुराणों के अनुसार वह चक्रवर्ती सम्राट थे और उन्ही के नाम पर भारत का नाम भारतवर्ष पड़ा।

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली

(D) मद्रास

(A) मुंबई

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा शहर मुंबई हैं जिसे पहले बम्बई कहा जाता था। इसकी कुल जनसंख्या 12,442,373 यानि की लगभग 1 करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा हैं। मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी हैं और मुंबई का कुल क्षेत्रफल 603.4 km² हैं।

3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्यप्रदेश

(C) राजस्थान

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किमी है।

4. भारत में कुल कितने राज्य है?

(A) अठाईस

(B) उनतीस

(C) छत्तीस

(D) पन्द्रह

(A) अठाईस

भारतवर्ष में मौजूदा समय कुल 28 राज्य हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं. 1 – राजस्थान, 2 – महाराष्ट्र, 3 – नागालैंड, 4 – मणिपुर, 5 – पश्चिम बंगाल, 6 – तेलंगाना, 7 – असम, 8 – त्रिपुरा, 9 – मध्य प्रदेश, 10 – तमिलनाडु, 11 – गुजरात, 12 – सिक्कम, 13 – आंध्र प्रदेश, 14 – उत्तर प्रदेश, 15 – पंजाब, 16 – कर्नाटक, 17 – मेघालय, 18 – उत्तराखंड, 19 – गोवा, 20 – हरियाणा, 21 – मिज़ोरम, 22 – अरुणाचल प्रदेश, 23 – हिमाचल प्रदेश, 24 – केरल, 25 – छत्तीसगढ़, 26 – बिहार, 27 – झारखंड, 28 – उड़ीसा.

5. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) गण्डकी

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

(D) गंगा

गंगा भारत में सबसे अधिक दूरी तय करती है। लेकिन यदि हम बात करें कि भारत में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है तो इनमें सिन्धु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी का नाम आता है। क्योंकि इनकी कुल लम्बाई गंगा नदी से अधिक है। लेकिन इन नदियों की लम्बाई भारत में गंगा नदी से कम है। इसलिए गंगा नदी को ही भारत की सबसे लम्बी नदी माना जाता है।

6. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गोमती

(C) गंगा

(D) चम्बल

(A) ब्रह्मपुत्र

ब्रम्हपुत्र भारत की सबसे चौड़ी नदी है। ब्रम्हपुत्र असम में असम घाटी में दिहांग और लोहित नदियों से जुड़ता है और फिर इसकी बैंक से बैंक की चौड़ाई लगभग २४-२६ किलोमीटर है। चौड़ाई विशेष रूप से नदी की वर्षा और जल क्षमता पर निर्भर करती है।

7. भारत की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है?

(A) चारमीनार

(B) कुतुब मीनार

(C) झूलता मीनारा

(D) शहीद मीनार

(B) कुतुब मीनार

क़ुतुब मीनार भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है। यह दिल्ली का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) और व्यास १४.३ मीटर है, जो ऊपर जाकर शिखर पर 2.75 मीटर (9.02 फीट) हो जाता है।

8. भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा है?

(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बांध

(D) नागार्जुन सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बांध

दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड बांध ओडिशा में महानदी नदी पर बनाया गया है। यह बांध दुनिया में सबसे लंबा मानव निर्मित बांध है।

9. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है?

(A) चेनानी – नाशरी सुरंग

(B) जवाहर सुरंग

(C) मलीगुड़ा सुरंग

(D) कामशेट सुरंग

(A) चेनानी – नाशरी सुरंग

चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या पुनः निर्धारण से पूर्व नाम राष्ट्रीय राजमार्ग १ए ) पर स्थित एक सड़क सुरंग है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया।

10. भारत की सबसे ऊँची मूर्ति है?

(A) हरमंदिर साहिब

(B) हाम्पी

(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

(D) गोमतेश्वर:

(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत और दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है।

11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ था?

(A) 1917

(B) 1915

(C) 1916

(D) 1925

(C) 1916

भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी ने पूरे किए 100 साल भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी 'श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ' 2 जुलाई, 1916 को पांच छात्रों के साथ शुरू हुई थी। यह यूनिवर्सिटी डॉ. धोंडो केशव कर्वे द्वारा अधिक महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है?

(A) श्री पदमावती महिला विश्वविद्यालय

(B) एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय

(C) वनस्थली विद्यापीठ

(D) एल. एस. आर. महिला विश्वविद्यालय

(B) एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय

भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी ने पूरे किए 100 साल भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी 'श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ' 2 जुलाई, 1916 को पांच छात्रों के साथ शुरू हुई थी। यह यूनिवर्सिटी डॉ. धोंडो केशव कर्वे द्वारा अधिक महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) बैंगलुरू

(C) मुम्बई

भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी ने पूरे किए 100 साल भारत की पहली महिला यूनिवर्सिटी 'श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ' 2 जुलाई, 1916 को पांच छात्रों के साथ शुरू हुई थी। यह यूनिवर्सिटी डॉ. धोंडो केशव कर्वे द्वारा अधिक महिलाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) कमलजीत संधू

(B) सुचेता कृपलानी

(C) राजिया बेगम

(D) बछेंद्री पाल

(A) कमलजीत संधू

स्प्रिंटर कमलजीत संधू एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जब उन्होंने थाईलैंड के बैंकॉक में एशियाई खेल 1970 में 400 मीटर दौड़ अपने नाम की थी। कमलजीत संधू ने 57.3 सेकेंड के समय के साथ इस्राइल की अवीवा बालास और जापान की नोबुको कावानो को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) कल्पना चावला

(B) रजिया सुल्तान

(C) बछेन्द्री पाल

(D) सुचेता कृपलानी

(C) बछेन्द्री पाल

बछेंद्री पाल एक भारतीय पर्वतारोही हैं, जो 1984 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies